गूगल मैप की वजह से एक और कार सवार मुसीबत में फंस गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बिहार के गोपालगंज जा रहे इस व्यक्ति की कार डोमिनगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर फंस गई. संयोग से उसी समय एक मालगाड़ी भी आ गई. गनीमत रही कि मालगाड़ी के पायलट ने देख लिया और इमरेजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक ली. थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने आरोपी की गाड़ी सीज करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया है.
इस घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत पाया गया है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरपीएफ की पूछताछ में कार सवार ने अपनी पहचान बिहार में गोपालगंज के गोपालपुर के रहने वाले आदर्श राय के रूप में बताई है. कहा कि वह गोरखपुर में आयोजित एक पार्टी में शामिल होने आए थे. रात में यहां से वापस लौटते समय उन्होंने गूगल मैप पर पूरा पता लिखने के बजाय केवल अपने गांव का नाम गोपालपुर लिख दिया था.
गिट्टियों में फंसा कार का पहिया
इसके बाद गूगल द्वारा बताए लोकेशन पर गाड़ी चलाने लगे थे. थोड़ी ही देर में डोमिनगर बंधे के पास रेलवे ट्रैक पर आ गए और यहां उनकी कार का अगला पहिया पटरियों के किनारे बिछाई जाने वाली गिट्टी में फंस गया. आर्दश राय ने बताया कि इतने में सहजनवा की ओर से ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और कार से 5 मीटर पहले गाड़ी रूक गई. कुछ ही देर में सूचना पाकर RPF की टीम मौके पर पहुंची और कार को हटाकर ट्रेन को रवाना किया.
शराब के नशे में धुत था युवक
इस दौरान करीब 57 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा. अच्छी बात यह रही कि इस एक घंटे में कोई और ट्रेन नहीं आई, अन्यथा बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा. रेलवे पुलिस के मुताबिक युवक आदर्श को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया है. वहीं उसकी गाड़ी सीज कर दी गई है. RPF के अधिकारियों के मुताबिक घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत था. फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच करा रही है.