Google-OpenAI के उड़े होश, इंसान की तरह सोचने वाला AI बनाएगा Meta

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एआई की रेस में आगे रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, अब जुकरबर्ग ने Meta Superintelligence Labs के निर्माण की घोषणा कर दी है. इस लैब का मकसद आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस को डेवलप करना है. ये लैब एक ऐसा एआई सिस्टम तैयार करेगी जो इंसानों की तरह न केवल सोचेगा बल्कि काम को बेहतर तरीके से करने में भी सक्षम होगा. कुल मिलाकर ये नया एआई काम करने के मामले में लोगों की बुद्धिमत्ता से मेल या उससे आगे निकल सकता है.

Advertisement

किसके हाथों में है मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स की कमान?

ये नई लैब नेक्स्ट जेनरेशन लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार करने पर फोकस करेगी. मेटा के इस नए विभाग को डेटा-लेबलिंग स्टार्टअप स्केल एआई के पूर्व सीईओ एलेक्जेंडर वांग संभाल रहे हैं. वांग मेटा के मुख्य एआई अधिकारी के रूप में काम करेंगे, ब्लूमबर्ग द्वारा प्राप्त कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में, जुकरबर्ग ने वांग को सबसे प्रभावशाली संस्थापक बताया.

मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स में वांग के साथ नैट फ्राइडमैन भी शामिल होंगे, जो गिटहब के पूर्व सीईओ थे. फ्राइडमैन का ध्यान एआई प्रोडक्ट्स के विकास पर होगा. जुकरबर्ग ने कहा कि दोनों ही लीडर्स एआई को अगले लेवल तक ले जाने में मेटा के प्रयास को आगे बढ़ाएंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुकरबर्ग व्यक्तिगत रूप से मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के लिए हायरिंग का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बढ़िया पैकेज की पेशकश कर बहुत से लोगों को अपनी ओर खींच लिया है, कुछ समय पहले ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दावा किया था कि मेटा ने हमारे कर्मचारियों को $100 मिलियन ऑफर किए हैं लेकिन सैम ऑल्टमैन के इस दावे को मेटा सीटीओ ने खारिज कर दिया था.

देखते रहए गए प्रतिद्वंद्वी

मेटा ने हाल ही में स्केल एआई में 14.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और अब मेटा ने Perplexity AI और Runway जैसे एआई स्टार्टअप से भी बातचीत शुरू कर दी है. यही नहीं, मेटा जल्द PlayAI कंपनी का भी अधिग्रहण कर सकती है, ये एक छोटी कंपनी है जो एआई के जरिए वॉयस रेप्लिकेशन पर काम करती है.

गौर करने वाली सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि मेटा अपने प्रतिद्वंद्वियों जैसे ओपनएआई, एंथ्रोपिक और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से 11 टॉप एआई रिसचर्स को हायर किया है.

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि मेटा ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से लोगों को अपने पाले में लाने के लिए दांव चल दिया और एआई कंपनियां देखती रह गई. Wired की रिपोर्ट में उन सभी का नाम बताया गया है जिन्हें मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के लिए रखा गया है. सुपरइंटेलिजेंस लैब्स का शुभारंभ एआई के प्रति जुकरबर्ग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Advertisements