अगर आप नई भाषा सीखना चाहते हैं या अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने में दिक्कत महसूस करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. गूगल ने अपने Translate प्लेटफॉर्म पर AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर शुरू कर दिया है. इस फीचर के जरिए आपको केवल ट्रांसलेशन ही नहीं, बल्कि नई भाषा सीखने और प्रैक्टिस करने का मौका भी मिलेगा.
क्यों खास है ये फीचर?
गूगल इस फीचर के जरिए सीधे-सीधे Duolingo जैसी ऐप्स को टक्कर दे रहा है. अब Google ट्रांसलेट अब आपके लिए एक लैंग्वेज टीचर की तरह काम करेगा. ये फीचर शुरुआती और एडवांस्ड यूजर्स दोनों के लिए बनाया गया है.
यूजर अपनी भाषा की फ्लुएंसी लेवल Basic से Advanced तक सीख सकते हैं. उसके बाद ऐप खुद-ब-खुद आपके लेवल और गोल्स के हिसाब से लिसनिंग और स्पीकिंग प्रैक्टिस सेशंस तैयार करेगा. इसमें गेमिफाइड अप्रोच इस्तेमाल की गई है, जिससे यूजर मजेदार तरीके से लगभग 40 भाषाएं सीख सकते हैं.
कैसे काम करता है नया फीचर?
मान लीजिए ऐप आपको प्रॉम्प्ट देता है Ask about meal times आप चाहे तो सिम्युलेटेड कन्वर्सेशन सुन सकते हैं और टैप करके सही शब्द चुन सकते हैं. इसके अलावा आप खुद बोलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं, जिसमें ऐप आपको हिंट्स भी देगा. यूजर्स की डेली प्रोग्रेस ट्रैक की जाएगी ताकि लगातार प्रैक्टिस होती रहे.
किन भाषाओं में है अवेलेबल?
फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में अवेलेबल है और शुरुआत में इंग्लिश स्पीकर्स Spanish और French सीख सकते हैं. Spanish, French और Portuguese speakers इंग्लिश सीख सकते हैं. ये फीचर अभी फ्री में टेस्टिंग फेज के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैसे एक्सेस करें सकेंगे ये फीचर?
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Translate ऐप खोलें. यहां आपको Practice का ऑप्शन शो होगा. इसके बाद अपना स्किल लेवल और गोल्स सेट करें. अब आप भाषा सीखने और लाइव ट्रांसलेशन का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.
Google Gemini AI की ताकत
इस नए फीचर में गूगल ने अपने Gemini AI मॉडल को इंटीग्रेट किया है, जिससे ट्रांसलेशन और भी सही हो गया है. अब ऐप कई सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है. जिसमें हिंदी, तमिल, अरबी, फ्रेंच और स्पैनिश भी शामिल हैं.
ये फीचर अब भीड़-भाड़ या शोर वाले माहौल में भी बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर कर देता है. बातचीत के दौरान ये रियल-टाइम ऑडियो और ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन दिखाता है.