Google AI Mode में नई लैंग्वेज का सपोर्ट शामिल किया है, जिसके बाद अब यह हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करेगा. कंपनी ने पांच न्यू लैंग्वेज का सपोर्ट जारी किया है. इससे पहले यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का मोड सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करता था और अब यह हिंदी के साथ इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई और ब्राजील की पुर्तगीज भाषा को भी सपोर्ट करेगा.
AI Mode में हिंदी सपोर्ट आने के बाद यूजर्स Google Search में लंबे और कॉम्प्लेक्स सवालों को हिंदी में जान सकेंगे. AI Mode में सवाल टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो या वीडियो अपलोड करके भी कॉम्प्लेक्स सवाल पूछ सकते हैं.
कई लोगों को होगा फायदा
AI Mode में हिंदी भाषा का सपोर्ट आने से उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें इंग्लिश भाषा को समझने में परेशानी होती है. इसके पीछे Google का नया Gemini 2.5 मॉडल का यूज किया है, जो कंटेक्स्ट समझकर ज्यादा बेहतर रिजल्ट देता है.
180 देशों के लिए जारी हो चुका है AI Mode
Google के इस एक्सपेंशन से पहले कंपनी AI Mode को 180 देशों के लिए जारी कर चुकी है. अमेरिका के बाद भारत और अन्य देशों में ये सर्विस शुरू हो चुकी है. Google Search में AI Mode का टैब दिया जाता है, जहां यूजर्स अपने सर्चिंग रिजल्ट को ज्यादा बेहतर तरीके से देख सकते हैं.
Google का AI Mode क्या है?
Google का AI Mode, असल में एक सर्च रिजल्ट को बेहतर तरीके से दिखाने का तरीका है. इस मोड में यूजर्स के सर्च और सवालों के जवाब को दिखाया जाता है. यह जवाब बहुत ही सिस्टमैटिक तरीके दिखाया जाता है.
AI Mode में पहले एक इंट्रो होता है, उसके बाद जानकारी को अलग-अलग सबहेड के साथ दिखाया जाता है. यहां यूजर्स फॉलोअप सवाल भी कर सकेंगे. यहां यूजर्स टेक्स्ट, ऑडियो की मदद से सर्चिंग कर सकते हैं.
Google AI Mode की शुरुआत मार्च 2025 में अमेरिका से शुरू हुई थी. पहले यह Search Labs के जरिए एक्सपेरीमेंट्ल में लॉन्च किया था. इसे सबसे पहले अमेरिका में Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया गया था.
AI Overview से अलग है AI Mode
Google का AI Overview फीचर भी है, जिसकी मदद से यूजर्स को सर्चिंग रिजल्ट नजर आते हैं. बताते चलें कि AI Overview असल में Google AI Mode से अलग है.