रायपुर में भाजपा पार्षद के घर गुंडों का हमला; गाली-गलौज करते हुए रेलिंग-कैमरा तोड़ा; जान से मारने की कोशिश

राजधानी रायपुर से लगे खरोरा से एक बड़ी खबर निकलकर कर सामने आई है. यहां भाजपा महिला पार्षद को जान से मारने की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि 10 बदमाशों ने भाजपा महिला पार्षद लीला देवांगन ने घर का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, घटना खरोरा थाना क्षेत्र का मामला है. बताया जा रहा है कि महिला पार्षद लीला देवांगन अपने घर पर थी. इसी दौरान 10 बदमाशों ने उनके घर पर ही जान से मारने की कोशिश की है. घटना की वारदात अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है. जबकि 7 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस सभी फरार आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल आरोपियों ने किस वजह से जान से मारने की धमकी दी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisements