गोपालगंज: पूर्व पार्षद के बेटे से चेन लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

गोपालगंज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में देर रात पूर्व पार्षद के बेटे से लूटपाट की घटना सामने आई. वीएम फील्ड निवासी सुदामा गिरी के बेटे अनिल गिरी थाना चौक के पास पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और सोने की चेन छीनने का प्रयास किया.

Advertisement1

अनिल गिरी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मार दिया और चेन छीनकर मौके से फरार हो गए. घायल अनिल ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को सूचित कर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना से इलाके में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएँ न हों. नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. पुलिस और प्रशासन दोनों इलाके में शांति और सुरक्षा बहाल करने में जुटे हैं.

Advertisements
Advertisement