Vayam Bharat

गोपालगंज : नेशनल हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करता था गिरोह, 3 बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोचा

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में नेशनल हाईवे-29 पर राहगीरों से लूटपाट करनेवाले गिरोह के 3 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है. गोपालगंज नगर थाना कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा बैरम गांव के निवासी आफताब आलम और तौसिफ रजा तथा बरौली थाने के बलहा निवासी अमरजीत कुमार हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल, दो हजार नगद और एक चाकू बरामद किया गया है.

Advertisement

 

हथियार का भय दिखाकर करते थे लूटपाट

एसडीपीओ प्रांजल के बताया कि 12 दिसंबर को थावे थाने के धतिवना गांव के रहनेवाले धर्मेंद्र बासफोर की बाइक लूट की घटना में तौसिफ रजा और आफताब अली की संलिप्तता थी. हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पर लूटपाट के मामले कई थानों में दर्ज है और पुलिस इनकी तलाश लंबे समय से कर रही थी. वहीं, उचकागांव थाने के दहीभता गांव के रहनेवाले राजू लाल की बाइक 15 दिसंबर को लूट लिया गया था. इसके अलावा नेशनल हाईवे-29 पर कई लूटपाट की घटना इनके द्वारा किया गया. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुछताछ कर रही है.

 

Advertisements