गोपालगंज: बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बेटी पर चाकू से हमला हुआ. जानकारी के अनुसार मां-बेटी मेला देखने जा रही थीं, तभी कुछ लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़की ने विरोध किया और चिल्लाई, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
मां बेटी को बचाने आई तो उस पर भी चाकू से वार किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी. पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही SP अवधेश दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों का बयान लिया और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.