गोपालगंज : गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार पारचुन दुकानदार नरेश चौहान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। नरेश चौहान, 50 वर्षीय, बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी शिवदत्त महतो के बेटे थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना मंगलवार शाम की है. नरेश अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे बढ़ेया मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही नरेश सड़क पर गिर पड़े और बाइक सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. परिजन उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही नरेश की मौत हो गई.
मृतक के शव को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक छा गया है. स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. नरेश चौहान की मौत से परिवार में मातम पसरा है.