गोपालगंज : जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, 8 लोग घायल

गोपालगंज : गोपालगंज में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जादोपुर थाना क्षेत्र के हिरापाकड़ गांव में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई. इस घटना में महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए. घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है. तीन लोगों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.

एक पक्ष से योगेंद्र साह की पत्नी गेंदावली देवी, उनके बेटे विपुल कुमार और जगदंबा कुमार घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष से शिवपूजन साह के बेटे पंचानंद साह, उमेश साह, पंचानंद साह के बेटे सोनू कुमार, उमेश साह की पत्नी कुसुम देवी और उनके बेटे रविप्रकाश घायल हैं.

विवाद काफी समय से चल रहा था. एक पक्ष जब अपनी जमीन पर रसोईघर का निर्माण करने पहुंचा, तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया. विपुल कुमार के परिवार का कहना है कि आरोपी उनकी जमीन पर रसोईघर बना रहे थे. जबकि पंचानंद साह का पक्ष कहता है कि जमीन का बंटवारा हो चुका था और वे अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे थे. विरोध के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडे चलने लगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में भी निगरानी रखी जा रही है.

Advertisements
Advertisement