Gorakhpur Crime News: भीड़ ने जिस पशु तस्कर को बेरहमी से पीटा, 4 दिन बाद उसकी मौत; NEET छात्र की हत्या में था शामिल

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण में 15 सितंबर को हुए NEET छात्र की दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़कर पीट दिया गया था. पशु तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. आज यानी शुक्रवार को इलाज के दौरान पशु तस्कर की मौत हो गई. 21 वर्षीय पशु तस्कर अजहर उर्फ अजब हुसैन गोपालगंज, बिहार का रहने वाला था. आरोपी तस्कर का इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. सुबह करीब 10:37 पर उसने दम तोड़ दिया

15 सितंबर को हुई थी छात्र की हत्या

15 सितंबर रात में पिपराइच थाना क्षेत्र में पशु तस्करों और ग्रामीण ने भिड़ंत हो गई थी, जिसमें तस्करों का पीछा कर रहे NEET के छात्र दीपक गुप्ता को तस्करों ने अपने गाड़ी में खींच लिया और उसकी हत्या कर शव को चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था. वहीं भागते समय पशु तस्करों में से एक पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और उसे पीट-पीटकर गांव के मंदिर में बंद कर दिया था.

नार्थ एसपी और दारोगा हुए थे घायल

पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी 21 वर्षीय अजहर उर्फ अजब हुसैन के रूप में हुई. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए पशु तस्कर को छुड़ाने पहुंचे SP नॉर्थ और दरोगा भी घायल हो गए थे, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने गोरखपुर-पिपराइच रोड को जाम कर दिया था और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की थी.

3 बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

वहीं इस मामले गोरखपुर के पिपराइच थाने और कुशीनगर की संयुक्त टीम ने कुशीनगर में बुधवार को बाइक से जा रहे पशु तस्कर रहीम, छोटू और राजू को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस और तस्करों के मुठभेड़ में रहीम के दोनों पैर में गोली लगी थी. वहीं दो अन्य पशु तस्करों की तलाश पुलिस कर रही है.

दुकान लूटने आए थे पशु तस्कर

15 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे दो पिकअप गाड़ी से पशु तस्कर मऊआचापी गांव के मुख्य द्वार पर इस स्थित दुर्गेश गुप्ता के फर्नीचर की दुकान पर पहुंचे और वहां सुनसान देखकर उनके दुकान का शटर का ताला तोड़ने लगे. चोरी होने का आभास होने पर फर्नीचर की दुकान के ऊपर स्थित ट्रेवल्स का ऑफिस है, जहां दुर्गेश गुप्ता का भांजा ऑफिस में ही सो रहा था. उसने इसकी जानकारी दुर्गेश गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता को दी. उसने बताया कि दो पिकअप गाड़ी से लगभग 12-13 की संख्या में लोग आए हुए हैं और दुकान का ताला तोड़ रहे हैं.

Advertisements
Advertisement