गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ठंडा पानी न देने पर दो युवकों ने एक आरो प्लांट दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर मोहल्ले की है. इसी मोहल्ले में 40 वर्षीय दिनेश साहू की आरो पानी की दुकान है. जानकारी के मुताबिक, दिन में करीब 12 बजे मोहल्ले में किराए पर रहने वाले दो युवक दुकान पर पहुंचे और ठंडा पानी मांगने लगे. दिनेश ने बताया कि उस समय बिजली नहीं थी और प्लांट सोलर लाइट से चल रहा था, जिससे पानी ठंडा नहीं हो पा रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जब उन्होंने युवकों को यह बात बताई तो वे नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर चले गए. कुछ देर बाद जब दिनेश इस मामले की शिकायत लेकर अपने मकान मालिक के पास जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों युवक फिर मिल गए. उन्होंने दिनेश से दोबारा बहस शुरू की और फिर अचानक लाठी व चाकू से हमला कर दिया.
हमले में दिनेश बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर तिवारीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.