दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस सनसनीखेज घटना के पीछे का मास्टरमाइंड कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात एक जवान निकला.
आरोपी ने ऑनलाइन जुए में भारी नुकसान उठाने के बाद एक क्राइम शो से प्रेरणा ली. इसके बाद टॉय गन के जरिए लूट की पूरी साजिश रच डाली. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और हाईटेक माध्यमों की मदद से आरोपी को मध्य प्रदेश के शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव यादव के रूप में हुई है. उसकी उम्र 22 साल है. वो बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. उसने इसी साल मई में अपनी ट्रेनिंग पूरी की है. इसके बाद से पंजाब के फाजिल्का सेक्टर में तैनात है.
छुट्टी लेकर वो शिवपुरी अपने गांव आया था. 18 जून को छुट्टी खत्म होने के बाद वापस ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान दिल्ली में ट्रेन बदलते वक्त उसने लूट की योजना बनाई. 19 जून 2025 को दिल्ली के फर्श बाजार स्थित ‘गुरचरण ज्वेलर्स’ में पिस्तौल जैसी चीज लहराता हुआ घुस गया.
वहां से चार सोने के कंगन लूटकर फरार हो गया. दुकानदार की ओर से पीसीआर कॉल की गई. इसके बाद फर्श बाजार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) (डकैती) के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीडीआर, आईपीडीआर डंप डेटा और नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड से मिले इनपुट्स का गहन विश्लेषण किया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बीएसएफ जवान गौरव यादव है, जो कि शिवपुरी के गांव खनियाधाना का रहने वाला है.
इसके बाद पुलिस की टीम ने उसके गांव जाकर घर पर छापा मारा. वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि वो ऑनलाइन जुए जैसे जुप्पी, लूडो और ड्रीम 11 का आदी हो गया था. इस गेम में बड़ी रकम हार चुका था.
आर्थिक तंगी में फंस गया था. जुए में हारे पैसों की भरपाई के लिए उसने एक स्थानीय दुकान से टॉय गन खरीदा. इसके बाद दिल्ली में लूट की योजना बना डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद वो मेरठ, फिर लखनऊ होते हुए शिवपुरी अपने गांव लौट आया था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने चार कंगन चुराए थे. इसमें से दो कंगन अपने घर पर छुपा दिए. दो बेचकर करीब दो लाख रुपए बैंक में जमा कर दिए. पुलिस ने छापेमारी में दो सोने के कंगन बरामद कर लिए हैं. बैंक खाते की भी पहचान कर ली है, जिसमें लूट की रकम है.