उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां दूसरे समुदाय की युवती ने हिंदू लड़की को दोस्ती के बहाने बुलाया. फिर उसे अपने बॉयफ्रेंड के घर ले गई. यहां उसने हिंदू लड़की को कमरे में बंद कर दिया. फिर दूसरे समुदाय की युवती के बॉयफ्रेंड ने उसके साथ रेप किया. यही नहीं, उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. आरोपी युवक पेशे से ठेकेदार है.
मामला शआदतगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. पीड़िता ने बताया कि जम्बूरखला मछली मोहल्ला की रहने वाली शाकिबा ने फोन करके उसको कैसरबाग बुलाया, जहां उसकी मुलाकात शाकिबा से हुई. शाकिबा उसे बहला फुसलाकर कैसरबाग से अकबरी गेट जमाई टोला ले गई. इसके बाद शाकिबा उसे अपने बॉयफ्रेंड अली उर्फ मोहम्मद मेहरान के घर ले गई. वो जवाई टोला का रहने वाला है.
पीड़िता का आरोप है कि अली के कमरे की चाबी पहले से शाकिबा के पास थी. वो कैमरा खोल कर घर के अंदर बैठा था. हम लोगों का इंतजार कर रहा था. कुछ देर के बाद अली उर्फ मोहम्मद मेहरान वहां आया और शाकिबा से कहने लगा कि अपनी सहेली के साथ शारीरिक संबंध बनवाओ. इस पर पीड़िता ने विरोध किया. तभी शाकिबा कहने लगी कि तुम इसके साथ शारीरिक संबंध बना लो नहीं तो तुम्हें जाने नहीं देगा.
जबरन बनाए शारीरिक संबंध
इसके बाद अली उर्फ मोहम्मद मेहरान ने धमकी देते हुए शाकिबा के सामने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही नहीं उसने इसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद शाकिबा ने उसे ऑटो में बैठा दिया और फिर वह घर चली गई. लोक लज्जा के कारण पहले तो वह चुप थी, लेकिन बाद में पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिवार को दी.
दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया
पीड़िता के भाई ने पुलिस में जाकर फिर मामले की तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शाकिबा और अली उर्फ मोहम्मद मेहरान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.