Left Banner
Right Banner

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बंगला बनेगा सरकारी गेस्ट हाउस, दिल्ली सरकार ने शुरू की तैयारी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सरकारी आवास अब एक राजकीय अतिथि गृह (स्टेट गेस्ट हाउस) में तब्दील किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में प्रारंभिक योजना तैयार कर ली है और जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित यह बंगला अब सरकारी मेहमानों और वीआईपी अधिकारियों के ठहरने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से यह बंगला मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन केजरीवाल के पद से हटने और नए आवास की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सरकार ने इसे अतिथि गृह में बदलने का निर्णय लिया है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार इस संपत्ति का उपयोग बेहतर तरीके से करना चाहती है, ताकि आने वाले समय में इसमें देश-विदेश के गणमान्य अतिथियों और सरकारी प्रतिनिधियों को ठहराया जा सके। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को मरम्मत, नवीनीकरण और सजावट का कार्य सौंपा गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह बंगला काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें कई कमरे, बगीचा, बैठक हॉल और सुरक्षा व्यवस्था पहले से मौजूद है। सरकार चाहती है कि इन सुविधाओं को और उन्नत किया जाए ताकि यह एक मॉडल गेस्ट हाउस के रूप में विकसित हो सके।

वहीं, विपक्ष ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को पहले जनता की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह कदम संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए उठाया गया है। इससे सरकारी खर्च कम होगा और राजधानी में आने वाले मेहमानों को उचित सुविधा मिल सकेगी।”

उल्लेखनीय है कि इसी बंगले के महंगे रेनोवेशन को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। अब सरकार द्वारा इसे गेस्ट हाउस में बदलने के फैसले को उस विवाद का समाधान माना जा रहा है। जल्द ही इस संपत्ति के नवीनीकरण का कार्य शुरू होगा।

Advertisements
Advertisement