समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित है जहां शनिवार डिलीवरी के लिए प्रसूता को भर्ती कराया गया मंगलवार की सुबह जच्चा बच्चा की मृत्यु हो जाने पर परिवार के द्वारा बताया गया शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर आशा के द्वारा प्रसूता को भर्ती नहीं लिया गया.
तो आशा के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के सामने निजी नर्सिंग होम मां भवानी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार की सुबह जच्चा बच्चा का मृत्यु हो जाता हैं वही मृतिका की पहचान रेणु देवी उम्र 24 वर्ष, पति- अमित पासवान बिरसिंहपुर की बताई जा रही है.
मृतक के स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि रेणु देवी का एक लड़का एवं दो लड़की है जिसका भरण पोषण कौन करेगा डॉक्टर के लापरवाही के वजह से आज एक गरीब के बच्चों के सर से मां का साया दूर हो गया वहीं परिवार के लोगों को रो रो कर बुरा हाल है.