बिहार में गरीबों के सिर पर अपनी छत हो, इसके लिए सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है, बिहार सरकार आपको जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मदद करने में लगी हुई है, आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार ने नियमों व आवेदन प्रणाली को सरल बनाने में लगी हुई है, यही नहीं 3 डिसमिल (करीब 48 गज) का प्लॉट मिलने वाली इस योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च थी. लेकिन इच्छुक लोग अभी भी आवेदन कर सकते हैं.
‘अभियान बसेरा-2’ प्रयास के तहत बिहार सरकार ने गृहस्थल क्रय सहायता योजना को लॉन्च किया था, इस योजना के तहत अगर ग्राम पंचायत में आवंटन के लिए कोई सरकारी जमीन नहीं है तो सरकार लाभार्थी को निजी जमीन खरीदने का अधिकार देती है, इसके लिए सरकार की ओर से एक लाख रुपये दिए जाते हैं और 3 डिसमिल तक का प्लॉट लिया जा सकता है, मुख्यमंत्री की वास नीति योजना की आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से आवेदन कर सकें.
31 मार्च थी आवेदन की आखिरी तारीख
बिहार में जमीन के लिए 1 लाख रुपये की मदद वाली इस योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, मगर पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया को खुला रखा गया है। IANS की खबर के अनुसार अगर कोई आवेदक 31 मार्च तक आवेदन नहीं कर पाया था, तो अब भी वह अप्लाई कर सकता है, इसके लिए ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाएगा और दस्तावेजों को वैरिफिकेशन कराने की भी जरूरत नहीं होगी। Self Attested डॉक्यूमेंट्स से ही काम चल जाएगा.