उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को इन पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव भेज दिया है. यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग (यूपीएसएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी का निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को लेखपाल के रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए थे. इसका उद्देश्य प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना और सरकारी विभागों में लंबित कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करना है. इस भर्ती प्रक्रिया से न केवल बेरोजगार युवाओं को अवसर मिलेगा, बल्कि प्रदेश के राजस्व प्रशासन को भी मजबूत किया जाएगा. लेखपाल भर्ती नोटिफिकेशन जनवरी 2025 में जारी हो सकता है.
लेखपाल के लिए योग्यता
लेखपाल पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी PET (Preliminary Eligibility Test) एग्जाम का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए. मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसमें दी जाने वाली जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन होता है. लेखपाल पद पर चनयित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान दिया जाता है.