सरकारी नौकरी: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1,075 पदों पर भर्ती, बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 1000 से ज़्यादा लैब टेक्नीशियन के पोस्ट पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHS) ने भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार 1 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के माध्यम से 1075 पद भरे जाएंगे. इस पोस्ट के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन की लास्ट डेट 15 सितंबर है.

इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों के पास लैब टेक्निशियन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा, बीएमएलटी/मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा डीएमएलटी किया होना चाहिए.

इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष, अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 40 वर्ष, एससी, एसटी के लिए 42 वर्ष होना चाहिए.

अगर आपका सेलेक्शन प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए होता है तो आपको ₹24,000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी. वहीं, वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन को ₹15,000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी.

इस पोस्ट पर सेलेक्शन के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद कार्य अनुभव के आधार पर सेलेक्शन होगा.

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, राज्य के बाहर के निवासी को 500 रुपये आवेदन फीस लगेंगे. वहीं, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को 125 रुपये देने होंगे.

आधार कार्ड
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
कार्य अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए)
आवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट आकार का फोटो
हस्ताक्षर (स्कैन की गई प्रति)
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
यहां विज्ञापन अनुभाग पर जाएं.
संबंधित भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें.
जनरेट किए गए पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
अपना पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisements
Advertisement