सरकारी स्कूल भगवान भरोसे! क्लासरूम में गद्दा-फोल्डिंग डालकर सो रहे थे मास्टर साहब, हुई कार्रवाई!

सरकारी विद्यालयों का भगवान ही मालिक है. सरकारी मास्टर साहेब लोग तनख्वाह लेते हैं पढ़ाने के लिए लेकिन वास्तव में वो विद्यालय पहुंचकर बिस्तर तोड़ते हैं. ऐसा ही मामला यूपी के वाराणसी से देखने को मिला. शहर के प्राथमिक विद्यालय पुआरी खुर्द का जब बीएसए ने औचक निरीक्षण किया तो वो भी चौंक गए. विद्यालय में बकायदे कालीन बिछा था और गद्दा फोल्डिंग लगा हुआ था.

निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक संजय कुमार सहायक अध्यापक संतोष कुमार मिश्र सहायक अध्यापक गिरीश प्रसाद उसमें सोते हुए पाए गए.जानकारी के मुताबिक, जैसे ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्लास में प्रवेश किया तो तीनों उठकर हड़बड़ा कर वहां से बाहर की ओर निकल गए. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगातार प्राप्त हो रहे शिकायतों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकार अरविंद कुमार पाठक द्वारा विद्यालय पुआरी खुर्द का दोपहर 2 बजे के करीब औचक निरीक्षण किया गया.

13 स्टाफ में से मात्र 7 लोग थे उपस्थित

बीएसए अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि उन्हें लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया. निरीक्षण में कुल 13 स्टाफ में से मात्र 7 लोग उपस्थित थे. 6 लोगों अनुपस्थित थे, जिसमें दो महिलाएं सीसीएल एवं चिकित्सीय अवकाश पर थी. शेष तीन अध्यापक हस्ताक्षर करके गायब थे.

नोटिस भेजकर मांगा गया है जवाब
विद्यालय में अध्यापकों की अनुशासनहीनता का आलम यह था कि पीछे एक कक्षा कक्ष को रंगाई पुताई करके उसमें कालीन एवं गद्दा बिछा करके शयन कक्ष बनाया गया था. साथ ही बगल में एक सिंगल बेड जैसा फोल्डिंग बेड रख करके शयन कक्ष बनाया गया था. तीनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी चिरई गांव और खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी को सौंपी गई है.अनुपस्थित शिक्षकों से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.
Advertisements
Advertisement