अश्लीलता पर सरकार का बड़ा एक्शन! 43 OTT Apps हुए ब्लॉक

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता फैलाने वाले ऐप्स पर सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार ने संसद में इस बात की जानकारी दी है कि अश्लील, हिंसक, अडल्ट और सांस्कृतिक रूप से आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले अब तक 43 ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है. सरकार ने आईटी अधिनियम 2000 के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को अधिसूचित किया है. नियमों के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सरकार द्वारा तय की गई गाइडलांस को पालन करना अनिवार्य है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री Ashwini Vaishnaw ने लोकसभा में बताया, नियमों के पार्ट III में ऑनलाइन क्यूरेटेड सामग्री और डिजिटल समाचार प्रकाशकों के लिए आचार संहिता का प्रावधान है. ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस बात का पालन करना होता कि वह ऐसा कोई भी कंटेंट न दिखाएं जो कानून द्वारा निषिद्ध है.

केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw ने एक सवाल के लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नियमों की अनुसूची में दिए गए सामान्य दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं, यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं दिखा सकते हैं जिसमें नग्नता और हिंसा से संबंधित कुछ भी दिखाया गया हो.

कानून तोड़ा तो तुरंत होगी कार्रवाई

आईटी अधिनियम 2000 की धारा 79(3)(बी) में प्रावधान है कि अगर कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म कानून तोड़ता है और अश्लील कंटेंट प्रसारित करता है तो उस ऐप पर तुरंत कार्रवाई हो सकती है. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संबंधित मंत्रालयों के साथ बातचीत के बाद, अब तक 43 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है. अश्लील कंटेंट पर नकेल कसने के लिए, सरकार ने पिछले हफ्ते इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 25 ओटीटी प्लेटफार्म्स को बैन करने का निर्देश दिया था, इसमें कई बड़े नाम भी शामिल थे जैसे कि Ullu, ALTT और Desiflix आदि

बैन हुए ऐप्स के नाम: बूमेक्स, बिग शॉट्स ऐप, गुलाब ऐप, नवरसा लाइट, बुल ऐप, कंगन ऐप, वॉव एंटरटेनमेंट, जलवा ऐप, हिटप्राइम, लुक एंटरटेनमेंट, फेनेओ, सोल टॉकीज़, शोएक्स, हॉटएक्स वीआईपी, अड्डा टीवी, हलचल ऐप, नियोनएक्स वीआईपी, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, फुगी और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं.

Advertisements