सरकारी मजदूरी, निजी काम, डिंडोरी में मनरेगा मजदूरों का खुलेआम शोषण

डिंडोरी : जिले की जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवाही में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर देखा गया की मनरेगा के तहत चल रहे काम नाला विस्तारीकरण के लगभग 28 मजदूरों से पंचायत के ही रोजगार सहायक अम्मु दास लोरिया के द्वारा मजदूरों को अपने खेत में लाकर मसूर की कटाई करवा रहे थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पंचायत के रोजगार सचिव के खेत में काम कर रहे सभी मजदूर जिनका मस्टरोल नाला विस्तारीकरण के काम के लिए बना है जो रोजगार सहायक के खेत में मसूर काटते नजर आए जब मजदूरो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह कोई पहला काम नहीं है हम लोग इसी तरह के कई काम ग्राम के पंच एवं रोजगार सहायक अपने निजी काम को कभी घर पर कभी खेत पर कराते है.

मजदूरों ने बताया है कि उनसे निजी ईट बनाने से लेकर खेती की फसल कटाई कार्य कराया जाता है और मस्टर में हाजिरी भरकर पेमेंट किया जाता है ,जब इस बात की जानकारी जनपद बजाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोजगार की तानाशाही रवैया को अपने आंखों से देखें वे भी दंग रह गए.

अधिकारी ने सभी लोगों से जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर प्रशासनिक कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह होगा कि अधिकारी इस तरह के लापरवाह रोजगार सहायक पर कब तक कार्रवाई करते हैं.

Advertisements