डिंडोरी : जिले की जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवाही में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर देखा गया की मनरेगा के तहत चल रहे काम नाला विस्तारीकरण के लगभग 28 मजदूरों से पंचायत के ही रोजगार सहायक अम्मु दास लोरिया के द्वारा मजदूरों को अपने खेत में लाकर मसूर की कटाई करवा रहे थे.
जानकारी के अनुसार पंचायत के रोजगार सचिव के खेत में काम कर रहे सभी मजदूर जिनका मस्टरोल नाला विस्तारीकरण के काम के लिए बना है जो रोजगार सहायक के खेत में मसूर काटते नजर आए जब मजदूरो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह कोई पहला काम नहीं है हम लोग इसी तरह के कई काम ग्राम के पंच एवं रोजगार सहायक अपने निजी काम को कभी घर पर कभी खेत पर कराते है.
मजदूरों ने बताया है कि उनसे निजी ईट बनाने से लेकर खेती की फसल कटाई कार्य कराया जाता है और मस्टर में हाजिरी भरकर पेमेंट किया जाता है ,जब इस बात की जानकारी जनपद बजाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोजगार की तानाशाही रवैया को अपने आंखों से देखें वे भी दंग रह गए.
अधिकारी ने सभी लोगों से जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर प्रशासनिक कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह होगा कि अधिकारी इस तरह के लापरवाह रोजगार सहायक पर कब तक कार्रवाई करते हैं.