MP Latest News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर कहा है कि दीपावली पर्व पर यदि कोई पटाखे जलाने से रोकता है तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने हाथियों के संरक्षण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. साथ ही कहा कि केरल, असम और कर्नाटक जैसे प्रदेशों में मध्य प्रदेश के अधिकारी जाकर हाथियों के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे.
दरअसल, मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथियों के संरक्षण को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश की आबोहवा हाथियों को पसंद आ रही है. मध्य प्रदेश में वर्तमान में सबसे ज्यादा हाथी हैं, जो कि बांधवगढ़ से लेकर उमरिया तक देखे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम पड़ोसी राज्यों से भी हाथियों के संरक्षण को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
इसके अलावा, हाथी विशेषज्ञों की एक टीम भी बनाई जा रही है, जो कर्नाटक, असम और केरल जैसे राज्यों का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि हाथी मित्रों को लेकर भी सरकार कदम आगे बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कनाडा में हुई घटना की भी निंदा की.
छतरीपुरा की घटना को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश में सरकार सभी धर्म को साथ लेकर विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि दीपावली पर्व पर कोई पटाखे जलता है और उसे रोकने की कोशिश की जाती है, तो इस मामले में सरकार सख्त कदम उठाएगी. सरकार कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. असामाजिक तत्वों से सरकार को निपटाना अच्छी तरह आता है.