इजराइल में बीती रात ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस क्षेत्र में युद्ध की स्थिति पर सरकार की तरफ से पूरी निगरानी रखी जा रही है.
केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि भारतीय नागरिकों को आगाह किया जाता है कि वे बिना बहुत जरूरी ईरान की यात्रा ना करें. सरकार ने ये भी कहा है कि जो भारतीय फिलहाल ईरान में रह रहे हैं उनको सलाह दी जाती है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें.
सरकार उठा सकती है कुछ और बड़े कदम
उधर जानकारी के मुताबिक ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए सरकार कुछ और भी बड़े कदम उठा सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार इंडियन एयरलाइंस के लिए भी एडवाइजरी जारी कर सकती है. संभावना है कि दोनों देशों से सटे हवाई क्षेत्र में विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया जाये.
एयर इंडिया का रूट बदला जा सकता है
जानकारी के मुताबिक युद्ध के हालात को देखते हुए एयर इंडिया अपने हवाई क्षेत्र का रूट बदलने पर भी विचार कर रही है. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया है दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट ईरान के हवाई क्षेत्र के पास से गुजरती है, जिसका रूट बदला जा सकता है.
सभी अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर है कड़ी नज़र
एयर इंडिया फिलहाल अपने सभी अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर नजर रख रही है. एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक फ्लाइट को जीरो रिस्क पर ऑपरेट किया जाएगा. एयरलाइन ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में अतिरिक्त ईंधन रखने का आदेश दिया है. ताकि डायवर्जन की स्थिति में फ्लाइट ईरान या इजराइल के हवाई क्षेत्र से दूर सुरक्षित हवाई क्षेत्र में उतर सके. एयर इंडिया अपनी इज़राइल की फ्लाइट तेल अवीव के लिए रद्द कर चुकी है.