बिहार में बुजुर्ग कलाकारों को सरकार का तोहफा! हर महीने ₹3000 पेंशन, जानें कैसे मिलेगा लाभ

बिहार समस्तीपुर :  राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.उन्हें मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत प्रति माह तीन हजार रुपये पेंशन दी जाएगी.

Advertisement1

 

यह योजना न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि उन कलाकारों को भी सहारा देगी जिन्होंने अपना जीवन कला को समर्पित कर दिया है.कला संस्कृति पदाधिकारी समस्तीपुर जुही कुमारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत, 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों को जिन्होंने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

 

और जिनकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा से कम है, उन्हें प्रतिमाह एक निश्चित पेंशन राशि प्रदान जायेगी.इस योजना का उद्देश्य उन कलाकारों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करना है, जो अक्सर अपनी कला के प्रति समर्पण के बावजूद वित्तीय कठिनाइयों का सामना करते हैं. बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का उदेश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

 

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे कलाकार ले सकते हैं जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो.आवेदक बिहार का मूल निवासी हो। कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो.वार्षिक आय एक लाख 20 हजार से अधिक न हो। आवेदक सरकारी सेवा में न हो और आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो.

 

उन्होंने बताया कि उपरोक्त अर्हता प्राप्त कलाकार पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के साथ योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र जिला पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा.इसके लिए कलाकार जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से समाहरणालय समस्तीपुर अवस्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement