पत्रकार पर हमले के दोषियों पर सरकार का हथौड़ा, निलंबित कार्मिकों का मुख्यालय बदला

सिरोही: माउंट आबू में वरिष्ठ पत्रकार हरिपालसिंह उखरड़ा पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.  स्वायत्त शासन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनों निलंबित कार्मिकों का मुख्यालय तुरंत प्रभाव से बदल दिया है. निलंबित सफाई निरीक्षक श्याम जणवा और प्रवीण पुरोहित का मुख्यालय अब जयपुर कर दिया गया है. इन दोनों कार्मिकों को स्वायत्त शासन निदेशालय, जयपुर में प्रतिदिन उपस्थिति देनी होगी. वहीं तीसरे आरोपी, सफाईकर्मी विक्रम चौहान का मुख्यालय सिरोही नगर परिषद निर्धारित किया गया है.

Advertisement

यह कार्रवाई स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने जारी आदेश के तहत की गई है. पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान के नेतृत्व में प्रदेशभर के पत्रकारों ने प्रदेश के सभी ज़िला और उपखंड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए थे और दोषियों की बर्खास्तगी की मांग की थी.

पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम बताया है. आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ मुख्यालय परिवर्तन नहीं, बल्कि एक चेतावनी है. अब लोकतंत्र पर हमला करने वालों को कानून से जवाब मिलेगा. प्रदेशभर की निगाहें अब सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं. पत्रकार समाज यह उम्मीद कर रहा है कि इस हमले के दोषियों को पूर्ण न्यायिक दंड दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों इसके लिए ठोस नीतियां बनें.

Advertisements