Vayam Bharat

सरकार का गड्डा मुक्त अभियान हवा हवाई :-शिवपाल यादव

 

Advertisement

जसवंतनगर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व स्थानीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जसवंत नगर की मैदानी रामलीला महोत्सव में पहुंचे.उन्होंने इस अवसर पर राम और रावण के बीच के युद्ध को देखा और शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और हम लोग भगवान श्रीराम में पूरी आस्था और श्रद्धा रखते हैं.

यहां की रामलीला हमने बचपन से देखी है और अधिकांश हर वर्ष हम अब भी रामलीला देखने आते हैं.नेताजी मुलायम सिंह यादव को भी यहां की रामलीला से लगाव था.जब सपा की सरकार थी, तब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और हम ने जसवंत नगर की रामलीला के लिए 5 करोड़ रूपया स्वीकृत किया था.

उन्होंने कहा कि हमने इस वर्ष इस रामलीला में मैदान में इंटरलॉकिंग के लिए अपनी धनराशि से 25 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं, जिससे यहां का मैदानी रामलीला मैदान पक्का हो गया है.जो मैदान शेष रह गया है, उसके लिए भी प्रयास करेंगे.यह विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान लोगों की आस्था और श्रद्ध का पूरे देश में स्थान बन गया है.

यहां लाखों लोग हर वर्ष यहां की सुप्रसिद्ध मैदानी रामलीला देखने आते हैं.उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि आज तक कोई भाजपा का बड़ा नेता यहां की रामलीला का दर्शन करने नहीं आया, जबकि यह रामलीला विश्च प्रसिद्ध है.चुनाव के समय मेंढ़क के तरह आकर वोटों के लिए तमाम झूठे वादे करके चले जाते हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी बढ़ गई है.

प्रदेश की सरकार में सड़कों के गड्ढे में भरने को तमाम रुपया दिया गया, लेकिन गड्ढे आज तक नहीं भरे गए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हम पर बिजली विभाग था जब बगैर छापामारी किये बिजली विभाग हमेशा लाभ में रहता था, लेकिन इस सरकार में छापामारी और लूटपाट चल रही है.फिर भी विभाग घाटे में बताया जाता है। इस दौरान, रामलीला समिति की तरफ से उनका स्वागत किया गया.

शिवपाल सिंह यादव ने रामलीला मैदान में घूमें और आये हुए दर्शकों से मिले व विजय दिवस के अवसर पर सभी को बधाइयां दीं.उनके साथ आए जिला सपा अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव भी रामलीला समिति ने अभिनंदन किया.रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, संयोजक और विधायक प्रतिनिधि ठा.अजेंद्र सिंह गौर के अलावा रामलीला समिति के अन्य सदस्यों ने उनका शानदार अभिनंदन किया.

Advertisements