‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा दौरा, छात्रों से की आत्मीय संवाद

कोरबा: राज्यपाल महामहिम रमेन डेका ने शनिवार को कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत आंवला का पौधा रोपित किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए नागरिकों से अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं उठाने की अपील की.

साथ ही कार्यक्रम में विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए राज्यपाल ने उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें, क्योंकि कठिन परिश्रम ही जीवन में सफलता की असली कुंजी है.

इसके साथ ही राज्यपाल ने जिला पंचायत परिसर में बादाम का पौधा भी लगाया. उन्होंने एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य से संस्थान में छात्र संख्या, शिक्षक उपलब्धता और शिक्षण व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के विद्यार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें तकनीकी दक्षता को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी (डीएफओ) कटघोरा कुमार निशांत, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisements