राज्यपाल रमेन डेका आज 24 अप्रैल को आयेंगे जशपुर, जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज 24 अप्रैल को जशपुर आयेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:50 बजे पुलिस ग्राउंड जशपुर स्थित हेलीपेड, हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे. जिसके बाद वे 11:00 बजे जिला पंचायत जशपुर में वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे और सभाकक्ष में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके उपरांत वे अपराह्न 01:00 बजे गम्हरिया में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही से मुलाकात करेंगे. इसके पश्चात दोपहर के भोजन के उपरांत वे 02:20 बजे जिला बलरामपुर के लिये रवाना होंगे.

Advertisement
Advertisements