गोंडा में गोविंदा का धमाकेदार अंदाज़: महामृत्युंजय मंत्र, जय श्रीराम के नारे और पार्टी से ऊपर उठाया ठाकुर का सम्मान

गोंडा,: बॉलीवुड चहेते अभिनेता गोविंदा रविवार को गोंडा जिले के परसपुर ब्लॉक स्थित मिझौरा गांव में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे तो माहौल पूरी तरह से फिल्मी हो गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के यहां आयोजित इस विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे गोविंदा को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.मंच पर आते ही उन्होंने जहां महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया, वहीं जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया.

Advertisement

भीड़ को संभालना उनके बाउंसर्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा.मंच पर जैसे ही गोविंदा ने माइक संभाला, तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा.अपने संबोधन में उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर एक गहरा संदेश दिया। गोविंदा ने कहा, “जब हम यहां आए तो कुछ लोग कहने लगे कि यह उस पार्टी के हैं, कोई कह रहा था कि इस पार्टी के हैं.मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसे शुभ अवसरों पर मेरे लिए कोई पार्टी नहीं होती.यहां ठाकुर हैं, और यही काफी है.”

गोविंदा ने बताया कि वह पहली बार उत्तर प्रदेश में किसी विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य बताया.इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां निर्मला देवी को याद करते हुए कहा, “मेरी माता जी देश की पहली ठाकुर महिला थीं जिन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा.उन्होंने मात्र 14 वर्ष की उम्र में ‘शारदा’ का किरदार निभाया और मात्र 9 फिल्में कीं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ‘गोविंद’ से ‘गोविंदा’ बन जाऊंगा, ये सब आप लोगों की दुआ और आशीर्वाद का ही परिणाम है.”

गोविंदा के उद्बोधन के दौरान पंडाल में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे.उन्होंने कहा कि “जो भी इस दुनिया में ख्याति प्राप्त करता है, उस पर बाबा विश्वनाथ की कृपा होती है.मैं प्रार्थना करता हूं कि इस कार्यक्रम में कोई वास दोष, शब्द दोष, या क्रिया दोष न लगे। सभी लोग प्रसन्न, स्वस्थ और मस्त रहें.”

उनके हर एक शब्द पर तालियों की गड़गड़ाहट साफ दिखा रही थी कि गोविंदा न सिर्फ सिनेमा के पर्दे पर, बल्कि आम जनमानस के दिलों में भी कितनी गहराई से बसे हुए हैं.इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति न केवल मनोरंजन का केंद्र रही, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश भी देती नजर आई.

 

 

 

Advertisements