गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में बारहवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा पढ़ाई को लेकर कुछ दिनो से प्रेशर में थी और इस बात का जिक्र छात्रा ने अपने ट्यूशन टीचर और सहेली से भी की थी.फिलहाल पुलिस आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर लिया है तो वही छात्रा की मौत से उसके परिजन सदमे में है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल से मिली जानकारी के अनुसार घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के पंचम कॉलोनी की है. जहाँ एक शासकीय कर्मचारी की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बिटिया अपने पढ़ाई को लेकर प्रेशर में थी, अपनी पढ़ाई की चिंता उसने अपनी सहेली और अपनी ट्यूशन टीचर से भी शेयर की थी, जिस पर टीचर ने काउंसलिंग कर छात्रा को समझाइश दी कि परीक्षा में अभी समय है. तुम इसे कवर कर सकती हो, लेकिन छात्रा अपनी चिंता से ऊबर नहीं सकी और आखिरकार उसने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
आत्महत्या के ठीक पहले उसकी अपनी सहेली से फोन पर बात की और फोन पर छात्रा ने अपनी सहेली को कहा कि वो उसकी बर्थडे पार्टी पर नहीं आ पाएगी. वो सुसाइड करने जा रही है. घटना के वक्त उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. छात्रा की फांसी की जानकारी जैसे ही उसके दोस्त को हुई. उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पेंड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को फंदे से उतारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. जाँच के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. बहरहाल पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.