छत्तीसगढ़: पेंड्रा जिले के दूरस्थ क्षेत्र बस्ती बगरा के आश्रित ग्राम पीपरबहरा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, 13 साल का मासूम विनोद सिंह पिता विशाल सिंह, अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था, जहां वह डूब गया, जब तक लोगों को घटना की जानकारी हुई और उसे बचाने की कोशिश की गई, तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, विनोद और उसके दोस्त बड़ी गाड़ी का ट्यूब लेकर तालाब की ओर निकले थे। कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था, लेकिन गर्मी के दिनों में दोपहर के समय आवागमन कम होने के कारण वे चुपके से तालाब तक पहुंच गए, वहां किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। नहाने के दौरान विनोद गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
हादसे के बाद उसके साथ गए बच्चों ने भागकर आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर बच्चे की तलाश शुरू की और उसे गहराई वाले हिस्से से निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं, घटना की खबर मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई.
सूचना पर पेंड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.