GPM: मरवाही में 24 घंटे में 2 हत्या, आरोपियों को मरवाही पुलिस ने किया गिरफ़्तार

GPM: मरवाही थाना क्षेत्र में 24 घंटे में दो अलग-अलग हत्या के मामले सामने आए, मामले में मरवाही पुलिस अपराध दर्ज कर दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है.

Advertisement

प्रथम घटना ग्राम तेंदूमुड़ा बरटोला में सुखसेन गोंड द्वारा पत्नी की शराब पीने की आदत और घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी श्याम बाई की डंडे से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई, इसी तरह द्वितीय घटना में ग्राम कटरा ललमटिया टोला में पप्पू चौधरी ने अपनी पत्नी के महुआ बिनते समय अन्य युवक रामप्रसाद गोंड से बातचीत करने से नाराज होकर युवक रामप्रसाद को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी आनंद उर्फ पप्पू के अनुसार कुछ दिनों से बार बार मना करने के बावजूद रामप्रसाद और उसकी पत्नी आपस में चोरी छिपे मिलते जुलते थे और घटना के समय जब वह घटनास्थल पहुंचा और अपनी पत्नी को रामप्रसाद से बातें करते देखा वह आवेश में ताबड़तोड़ टांगिया मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिए हैं.

पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ और दोनों मामलों के खुलासे में डीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक सनीप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक मनोरंजन कुजूर, अजय सिंह, लव सिंह श्याम और आरक्षक अखिल, रमेश जायसवाल, अनुरूप पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

Advertisements