गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों हुए इस हादसे में लगभग 22 लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहला हादसा पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर ज्योतिपुर के पास हुआ. यहां पेंड्रा के गिरारी गांव निवासी बेतल राम पड़वार जो जो अपने बाइक से परिवार के साथ से एमपी जा रहा था तभी एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनका बच्चा घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दूसरा हादसा गौरेला के देवरगांव में हुआ, जहां ग्रामीण लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार हो कर जंगल जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गई. ट्राली में सवार करीब 20 लोग सवार थे. हादसे में सभी लोग चोटिल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को ट्राली से बाहर निकाला. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है.
जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताई जा रही है. पिछले कुछ समय में कई लोगों की जान इन हादसों में जा चुकी है.