गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के कलेक्ट्रेट स्थित अरपा सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया. इस जनदर्शन में आमजन ने अपनी विभिन्न समस्याओं, शिकायतों और मांगों को लेकर 24 आवेदन प्रस्तुत किए. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने एक-एक कर सभी आवेदकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना.
उन्होंने सभी आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए. इस जनदर्शन में वेतन वृद्धि का लाभ दिलाने, सेवा पुस्तिका गुम होने, रिकार्ड दुरुस्ती, बकाया भुगतान, भू-अर्जन मुआवजा, कलेक्टर दर पर पुनः कार्य पर रखने, नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने, चावल वितरण में गड़बड़ी, और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गलत खाते में जाने जैसे मुद्दों पर आवेदनों की प्राप्ति हुई.
कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आमजन की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.