GPM: पेंड्रा नगर में रामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा, राममय हुआ माहौल

Chhattisgarh: पेंड्रा में राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, श्री राम भक्त परिवार पेंड्रा ने एक दिन पहले ही भगवान राम की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ मंदिर में स्थापित किया.

Advertisement

राम नवमी के दिन श्री राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद नगरवासियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली, यह शोभायात्रा पुरानी बस्ती से शुरू होकर पूरे शहर में घूमी. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह जय श्री राम के जयकारे लगाए.

भक्तों ने ‘एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम’ का उद्घोष किया, सनातन धर्म के अनुयायी श्री राम की धुन पर नृत्य करते हुए आगे बढ़े, कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया, जिले के विभिन्न हिस्सों में भी राम नवमी के अवसर पर शोभायात्राएं निकाली गईं, जिससे पूरा जिला रामभक्ति में डूब गया.

 

Advertisements