Uttar Pradesh: बरेली जिले से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक युवती रीना (बदला हुआ नाम )ने बताया कि मैं दिल्ली में रहती हूं काजल(बदला हुआ नाम ) मेरी बुआ की लड़की है, चार साल पहले काम की तलाश में वो दिल्ली आई उसने बताया कि, घर की हालत ठीक नहीं है उसके मां-बाप की तबीयत भी ठीक नहीं रहती है मैंने उसे अपने साथ किराए के मकान में रख लिया ।इस दौरान हम दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगी बहुत जल्द दोनों एक दूसरे को चाहने लगे दोनों ने जिंदगी में साथ जीने मरने की कसम भी खाई थी.
चार साल में तीन लाख रुपए लेने का लगाया आरोप
रीना ने बताया कुछ दिनों के बाद काजल के व्यवहार मे बदलाव आने लगा वह अपने माता पिता के इलाज के नाम पर मुझसे रुपए मांगने लगी रिश्तेदारी की वजह से मैंने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया वह जब भी पैसे मांगती थी उसे दे दिया करती थी. धीरे-धीरे चार साल में उसने मेरे से तीन लाख रुपए ले लिया और कुछ दिनों बाद वापस लौटाने की बात कही लेकिन रुपय नही लौटाए.
एक दिन जब मैं किसी काम के लिए बाहर गई थी तो काजल ने मेरे घर में रखी ज्वेलरी और मेरे जरूरी कागज चोरी कर लिए और अपने घर चली गई जब मैने उससे पैसे और अपना सामान मांगा तो गाली गलौज करने लगी अब वह मेरा फोन भी नहीं उठाती है, जब मै उसके घर पहुंची और परिजनो से शिकायत की तो उसके भाई ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर भगा दिया। काजल ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा कि मेरा पीछा नहीं छोड़ा तो वो तेजाब से हमला कर देगी जिससे वो जान से हाथ धो बैठेगी.
पुलिस कर्मियों को बताई आप बीती
शनिवार दोपहर को रीना बरेली के एसएसपी से मिलने पहुंची ,एसएससी किसी काम से बाहर गए हुए थे इस वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई एसएससी से मुलाकात ना होने पर रीना रोने लगी उसे देख पुलिसकर्मियों की भीड़ लग गई रीना ने उन्हें अपनी आप बीती बताई और कार्यवाही की मांग की पुलिस ने कार्रवाई का आश्वाशन दिया उसके बाद रीना वापस घर चली गई.