GPM: मरवाही वन परिक्षेत्र में फिर पहुंचा चार हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत, फसलों को नुकसान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर चार हाथियों के दल ने दस्तक दी है.डेढ़ महीने बाद मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से विचरण करते हुए यह दल छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया.गुजर नाला पार करते हुए हाथियों का दल सिवनी बीट के ग्राम माला डांड और दैगवा गांव के पलाश प्लांट तक पहुंचा। इसके बाद यह दल सिवनी गांव की बस्ती के नजदीक घुस गया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया.

 

हाथियों की मौजूदगी के बावजूद कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उन्हें करीब से देखने पहुंच रहे थे.इस दौरान हाथियों ने बाड़ियों और खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया.वर्तमान में हाथी मरवाही के सिवनी परिसर के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं.

वन विभाग ने स्थिति पर नजर रखते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है.साथ ही लोगों को हाथियों के करीब न जाने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी जा रही है.वही वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की सतत निगरानी में जुटे हैं.और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.स्थानीय किसानों में दहशत का माहौल है, और वे अपनी फसलों और घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

 

Advertisements
Advertisement