गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के कोटमी चौकी क्षेत्र में घर में संचालित किराना और मनिहारी दुकान में तड़के सुबह आग लग गई, यह आग तेजी से फैलते हुए दुकान के बाद घर को भी पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया. जिससे लाखों रुपए की नुकसान आशंका है, फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
दरअसल जिले के कोटमी चौकी क्षेत्र के पथर्रा गांव में किराने की दुकान का संचालन करने वाले कन्हैया लाल केवट के घर में रविवार सुबह लगभग 4 बजे आग लग गई, यह आग काफी तेजी से दुकान के साथ घर को भी पूरी तरह से अपने चपेट में ले ले लिया. आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया और ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, वही भीषण आग दुकान के साथ घर में फैल गया जिससे घर में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. वहीं घर के परिजनों ने बताया कि 4 मई को बेटी की शादी भी होनी थी। जिसके लिए घर में सामान खरीदकर रखा हुआ था. आग से वो सब भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी पर फायर बिग्रेड और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वही पेंड्रा थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम पूटा में भी एक पण्डो आदिवासी समेलाल के घर में भी बीते रात आग लग गया इस आग से घर में पालतू मवेशी और घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया.