गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में अवैध धान संग्रहण, अमानक धान, अवैध परिवहन के साथ-साथ व्यापारियों और कोचियो द्वारा अवैध धान खपाने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है. जिसमें खाद्य, राजस्व एवं मंडी की संयुक्त टीम ने जिले के तीन स्थानों पर दबिश देकर 753 बोरी धान एवं 1 वाहन जब्त किया है.
दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 20 धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर वास्तविक किसानों से धान खरीदी सतत की जा रही है. वही धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण एवं अमानक धान बेचे जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर निगरानी दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
इसी कड़ी में जांच दल तीन अलग अलग स्थान नवागांव, खोडरी और कोडगार में दबिश दी. जहा पर अवैध रूप से एवं अमानक पाए जाने पर कुल 753 बोरी धान जप्त किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागांव में धान खरीदी केंद्र के पास 150 बोरी धान सहित वाहन जप्त किया गया. इसे व्यापारी द्वारा किसान के खेत में खपाया जा रहा था. जांच दल द्वारा धान खरीदी केंद्र खोडरी में 541 बोरी अवैध रूप से लाने एवं अमानक पाए जाने पर जप्त किया गया. इसी तरह ग्राम कोडगार में 62 बोरी धान अवैध रूप से लाए जाने पर जप्त किया गया.