गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला युवा कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. पिछले कुछ महीनों से अध्यक्ष पद पर कार्य शिथिल होने के कारण संगठन में रिक्तता थी, क्योंकि निर्वाचित जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था.
हालांकि, संगठन ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर अमन शर्मा को पुनः जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.
नियुक्ति पत्र जारी होते ही जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल छा गया. अमन शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मेरी पहचान कांग्रेस से है. मैं कल भी कांग्रेसी था, आज भी कांग्रेसी हूँ. यह संघर्ष का समय है और कांग्रेस का साथ देना मेरा सौभाग्य है.” उन्होंने अपने आदर्श नेताओं, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तम वासुदेव और अन्य मार्गदर्शक नेताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें सांत्वना और प्रोत्साहन दिया.
अमन शर्मा ने आगे कहा, “मेरे मार्गदर्शकों ने मुझे सिखाया कि जिम्मेदारी निभाने वालों को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है. लोगों की बातों पर ध्यान देने के बजाय जनता के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर फोकस करना चाहिए.” उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व और समर्थकों का आभार जताते हुए दोगुनी ऊर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया.
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने समर्थकों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे. इस नियुक्ति के साथ जीपीएम जिला युवा कांग्रेस में नई सक्रियता और उत्साह की उम्मीद जगी है.