GPM: सड़क पार कर रही महिला मजदूर को बाइक सवार युवकों ने मारी जोरदार टक्कर, CCTV में घटना कैद

GPM: पेंड्रा मुख्य मार्ग में बाइक सवार युवकों ने सड़क पार कर रही एक महिला मजदूर को जोर टक्कर मार दी, घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमे किस तरह तेज रफ्तार बाइक में सवार युवकों ने महिला मजदूर को टक्कर मारा साफ देख सकते हैं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा है.

Advertisement

दरअसल, पेंड्रा में मजदूरी करने आई महिला मजदूर कयावती अपनी महिला साथी के साथ पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग को पार कर रही थी इसी दौरान सामने से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार युवक आए और महिला को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीट दिया, इस टक्कर से महिला मुख्य मार्ग में ही गिर पड़ी वही हादसे के बाद तीनो युवक बाइक समेत मौके से भाग खड़े हुए, गनीमत रही कि इस हादसे में महिला को कोई गंभीर चोट नही लगी और महिला बड़ी घटना से बाल-बाल बच गई.

फिलहाल मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक सवार 3 युवकों की तलाश सरगर्मी से कर रही है.

 

Advertisements