GPM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही BJP कार्यकर्ताओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, यह हादसा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुलिया में हुआ.
बोलेरो ने एक महिला को रौंदते हुए पुल से नदी में गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर है.
घटना के बारे में जानकारी मिली कि तेज रफ्तार बोलेरो ने एक महिला को टक्कर मार दी थी, जो फूल विसर्जन कर रही थी। फिर गाड़ी पुल से नीचे गिर गई, मरने वालों में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी (30) और महिला रमिताबाई (40) शामिल हैं, घायलों में 4 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया.
दुर्घटना के बाद जेसीबी की मदद से बोलेरो को नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं, चाहते हैं कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करे। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, और जिला कलेक्टर ने समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.