GPM : गजराज की एंट्री से कोहराम, फसलें रौंदी, घर तोड़ा, रातभर जागते रहे लोग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक बार फिर गजराज ने दस्तक दी है. गजराज ने दस्तक देने के साथ ही मरवाही क्षेत्र में जमकर उत्पात भी मचाया है, वही हाथी के उत्पात से लोग दहशत के साए में रात गुजारने को मजबूर हैं.

दरअसल सीमावर्ती कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र से मरवाही वन परिक्षेत्र में एक हाथी ने दस्तक दिया है, यह हाथी मरवाही रेंज के नाका दानीकुंडी में विचरण करते हुए मरवाही इलाके में सोमवार देर रात पहुंचा जहां जमकर उत्पाद मचाया और 5 किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही 1 ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद हाथी विचरण करते हुए मरवाही के कन्या छात्रावास के पास पहुंच गया जहां कन्या छात्रावास के बाउंड्री वालों को तोड़ दिया इस दौरान छात्रावास में मौजूद छात्राएं भयभीत हो गए.

फिलहाल वन विभाग ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के कर्मचारी गांवों में मुनादी कर लोगों को हाथी के पास न जाने की चेतावनी दे रहे हैं. वही स्थानीय लोग दहशत में हैं.

 

Advertisements
Advertisement