Left Banner
Right Banner

GPM: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बैगा क्षेत्र चुकतीपानी गांव में आकस्मिक दौरा, सुशासन तिहार के तहत की बड़ी घोषणाएं

गौरेला: पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान जीपीएम जिले के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत चुकतीपानी का आकस्मिक निरीक्षण किया. मिडिल स्कूल के प्रांगण में महुआ पेड़ के नीचे आयोजित मुख्यमंत्री की चौपाल में ग्रामीणों ने पूरी आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया.

ग्रामीणों ने फूल, पत्ती और तेंदू फल देकर किया स्वागत

बैगा समुदाय के ग्रामीणों ने स्थानीय फूल और पत्तियों से बना गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। बैगा प्रमुख समरथ सिंह बैगा ने गुलमोहर की माला पहनाकर, जबकि राइता बैगा ने तेंदू फल की टोकरी देकर उनका स्वागत किया.

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने चुकतीपानी के विकास के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
1. मिडिल स्कूल की मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा.
2. मिडिल स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा.

लापरवाही पर सब इंजीनियर को लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने को तैयार रहो, ये सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं.” इसके बाद उन्होंने सब इंजीनियर को “गेट आउट” कहकर वहां से जाने को कहा. इस घटना पर ग्रामीणों ने खूब तालियां बजाईं.

Advertisements
Advertisement