गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 10 के मतदान केंद्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ज्योतिपुर में मतदान कक्ष क्रमांक एक में कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। आप सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना मतदान करने के बाद नगरपालिका परिषद गौरेला और नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केन्द्रों में बनाए गए प्रत्येक मतदान कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही मतदान केन्द्र परिसर में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मतदान केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला पेण्ड्रा में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से मतदान एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गौरेला नगरीय निकाय के मतदान केंद्र मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रारोड, आदर्श मतदान केन्द्र शासकीय हाई स्कूल गौरेला (मंगली बाजार), आदर्श मतदान केन्द्र मिश्री देवी कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल गौरेला और पेण्ड्रा नगरीय निकाय के आदर्श मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, जनपद प्राथमिक शाला पेण्ड्रा एवं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा का निरीक्षण किया और निर्वाचन सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को आवश्यक निर्देश दिए.