गौरेला पेंड्रा मरवाही: साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विभागवार जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए जनसमस्याओं का तत्परता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने एग्रीस्टेक योजना के तहत जिले के शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन (फार्मर आईडी), निर्माणाधीन पीएम आवासों को पूर्ण करने एवं अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सभी तरह के पेंशनों का डीबीटी के माध्यम से भुगतान, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सहित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटरों के अनुपालन में शत प्रतिशत उपलब्धि लाने, शाला त्यागी बच्चों को पुनः प्रवेश दिलाने, पीएम जनमन योजना के तहत बैगा बसाहटों में संपर्क सड़क, सभी विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने कहा. उन्होंने पीएम आवास स्वीकृत ऐसे हितग्राही जिनका मृत्यु हो गया है, उनके नाम का आवास उनके नॉमिनी के नाम पर परिवर्तित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बैगा बहुल साल्हेघोरी एवं छिंदपानी क्षेत्र में डायरिया की शिकायत पर वहां डायरिया की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध करने, ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की समझाईश देने के साथ ही टैंकर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों के मजदूरी भुगतान, आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूरी का दुरूपयोग, राजस्व नक्शे में सुधार के लंबित प्रकरणों का निराकरण, उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर जवाबदावा प्रस्तुत करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार व्यवस्था, कक्षा पहली से पांचवीं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने, जुलाई में सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण एवं अगस्त में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण सेवा निवृत्ति के पूर्व तैयार करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे सहित जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.