Vayam Bharat

जीपीएम: धान उपार्जन केन्द्र लालपुर में कलेक्टर ने की पूजा-अर्चना, शुरू हुई धान खरीदी, किसानों में भारी उत्साह

गौरेला पेंड्रा मरवाही : समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य समूचे प्रदेश में 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। जीपीएम गया.

Advertisement

में पंजीकृत कुल किसानों की संख्या 24 हजार 460 है, इनमें नए किसानों की संख्या 1502 है। जिले में 20 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं.

जीपीएम जिले में भी आज गुरुवार से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी उपार्जन केन्द्रों में सुचारू व्यवस्था के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने धान खरीदी के पहले दिन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लालपुर, मेढ़ूका और गौरेला का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों की सुविधा तथा सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

कलेक्टर ने समितियों में धान विक्रय करने आए किसानों से चर्चा की और उनके द्वारा लाए गए धान की मात्रा, टोकन, किसान किताब, रकबा सत्यापन, पहचान पत्र, धान की नमी आदि के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र लालपुर में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी का कार्य शुरू किया. उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024-25 में किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित की गई है.

किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जितने रकबे में धान की फसल ली गई है, उसी का बिक्री करें और शेष रकबा समर्पण कर दें। कलेक्टर ने किसानों से धान विक्रय के दौरान कोंचियों-बिचौलियों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने आग्रह किया। कलेक्टर ने लालपुर समिति में अंधियारखोह के किसान त्रिपाल सिंह, मेढ़ूका समिति में खैरझिटी के किसान बसंत और गौरेला समिति में आंदूल के किसान मोहन सिंह राठौर एवं भुजबल से चर्चा की और उनके द्वारा विक्रय हेतु लाए गए धान की मात्रा, टोकन आदि के बारे में जानकारी ली.

धान खरीदी के पहले दिन लालपुर समिति में 13 किसानों द्वारा 880 क्विंटल, मेढ़ूका समिति में 14 किसानों द्वारा 11 क्विंटल और गौरेला समिति में 6 किसानों द्वारा 284 क्विंटल धान लाया गया निरीक्षण के दौरान एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, तहसीलदार अविनाश कुजूर, जिला खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल, जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे, सहायक पंजीयक सहकारिता आर एस नायक एवं जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक के नोंडल अधिकारी विनय साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वही समितियों में धान खरीदी को लेकर किसानों में भारी उत्साह देखा गया..

Advertisements