GPM: स्कूलों से लेकर आंगनबाड़ियों तक कलेक्टर का औचक निरीक्षण, बच्चों से खुद पूछे सवाल…शिक्षकों को दिए सख्त निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मरवाही विकासखंड के विभिन्न शासकीय स्कूलों, छात्रावासों और आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण, पोषण व्यवस्था और अधोसंरचना की विस्तार से समीक्षा की.

Advertisement1

कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लरकेनी, हाईस्कूल लरकेनी, प्राथमिक शाला चुवाबहरा, देवराज पारा, बंशीताल, पूर्व माध्यमिक शाला रटगा और स्वामी आत्मानंद हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीडांड़ का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी देखकर स्कूलों में दर्ज संख्या और वास्तविक उपस्थिति की जानकारी ली.

माध्यमिक शाला लरकेनी में उन्होंने कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं के बच्चों से संस्कृत, विज्ञान और गणित के सवाल पूछकर उनकी समझ का मूल्यांकन किया. वहीं हाईस्कूल लरकेनी में नवमी और दसवीं के छात्रों से अंग्रेजी और विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे. उन्होंने बच्चों को रटने के बजाय समझकर पढ़ने की सलाह दी और शिक्षकों को सिलेबस के अनुरूप अध्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने प्राथमिक शालाओं में बच्चों से हिंदी पाठ पढ़वाकर और जोड़-घटाव, संख्याओं को घटते क्रम में बोलवाकर उनकी गणितीय एवं भाषाई समझ का परीक्षण किया.

स्वामी आत्मानंद स्कूल और छात्रावास का भी निरीक्षण

भर्रीडांड़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा के कला एवं विज्ञान संकाय के छात्रों से भूगोल, इतिहास और विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे और अध्यापन की स्थिति की जांच की. इसी दौरान उन्होंने 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड़ का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अधीक्षिका को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ छात्राओं को नियमित रूप से पढ़ाने के निर्देश दिए.

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण की स्थिति देखी

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र लरकेनी, चुवाबहरा और देवराज पारा का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, पोषण स्तर और मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार और नियमित गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मरवाही प्रीति शर्मा और जनपद सीईओ विनय सागर भी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement