गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर फिर एक बार हड़ताल शुरू कर दी है। जिसके कारण खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी बंद हो गई है. जिले में धान खरीदी की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है.
दरअसल उपार्जन केंद्रों में कार्यरत डेटा एंट्री ऑपरेटरों को खाद्य विभाग में संविलियन किया जाए, नए वित्त निर्देश 2023 के तहत संविदा वेतनमान में 27% की बढ़ोतरी कर 23,350 रुपये वेतन अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए सहित 3 सूत्रीय मांगो को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल में चले गए हैं. जिसके कारण अब धान खरीदी केंद्र में किसान परेशान हो रहे हैं.
आज सोमवार को बड़ी संख्या में खरीदी केंद्रों में किसान अपना धान वाहनों में लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे लेकिन धान खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर ना होने के कारण खरीदी पूरी तरह जिले में ठप्प रही. वही धान बेचने पहुंचे किसानों ने कहा कि यदि धान नहीं खरीदना था तो किसानों को इसकी पूर्व में सूचना दे दी गई होती, किसान टोकन कटने के बाद अपना धान बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचे हुए हैं.
लेकिन समिति में कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी उपस्थित नहीं है. जिसके कारण धान विक्रय नहीं हो पा रहा. वही खरीदी केंद्रों में धान विक्रय ना होने के कारण किसानों में नाराजगी भी दिखी.